छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नर्मदा से सालहेवारा जाने के मार्ग पर सिन्हा होटल के सामने बने प्रवेश द्वार पर सड़क किनारे फैला कचरा क्षेत्र की बदहाली बयाकर रहा है। कचरे का ढेर प्रवेश द्वार से आगे 100 मीटर तक फैले हुए हैं, लेकिन इनको सफाई करने की जहमत न ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को है और न ही प्रशासन को क्योंकि इसी वार्ड 16 में कचड़े के ढेर के चंद कदम पर पंच का दुकान और मकान भी है।
स्वच्छता अभियान तो पंचायत द्वारा चलाया गया, लेकिन अभी भी प्रवेश द्वार हाईंवे किनारे कचरे का ढेर नजर आता है।। इस कचरे ढेर के आसपास और अगल बगल व्यवसायिक दुकान भी है। इस तरह से खुले में कचरा फेंकने की आदत न बदलने से साफ है कि लोग इस अभियान से दिल से नहीं जुड़े हैं।

यही वजह है कि वह कचरे को उचित जगह पर फेंकने की बजाए पहले की तरह आसपास निर्धारित स्थानों पर खुला में फेंक देते हैं। ऐसा करने से पहले एक बार भी स्वच्छ भारत अभियान के बारे में नहीं सोचते। लोगों की खुले में कचरा फेंकने की आदत में बदलाव न होना ही ग्राम में कचरे के ढेर लगे होने की मुख्य वजह है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
