Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

मुक्तिधाम में प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल तो लगाया है लेकिन अब तक प्रकाश नही,अंधेरे में मुक्तिधाम..भाजपा पार्षदों ने क़ी शिकायत

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के भाजपा पार्षदों ने वार्ड नंबर 06 में स्थित मुक्तिधाम का उन्नयन और सौदर्या कार्य को लेकर जिला कलेक्टर एवं संचालक नगरीय प्रशासन दुर्ग को शिकायत कर जांच की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया की 27 दिसंबर 2022 अनुबंध पश्चात इमरान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कार्य संपादित कराया गया है।

14 लाख के टेंडर में मीटर लगाने का स्टीमेट नही

उक्त मुक्तिधाम उन्नयन कार्य में ठेकेदार, इंजीनियर, एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ की मिली भगत से शासकीय राशि का दुरुपयोग करना बताया है, शिकायत जांच के लिए दिए गए आवेदन में स्पष्ट शब्दों में करते हुए बताया की मुक्तिधाम में एक-एक मीटर की दूरी पर पोल एवं लाइट लगाया गया है और उक्त मुक्तिधाम के शवदाह के ऊपर लगे टीन उखड़ गया है, या नष्ट हो गया है, उसे नहीं लगाया गया है

study point kgh

मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य के आड़ में उक्त मुक्तिधाम में मात्र लाइट ही लगाया गया है, और उक्त लाइट में किसी प्रकार का वायरिंग नहीं हुआ है सभी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है इंजीनियर द्वारा उक्त स्थल पर लाइट किस आधार से और कितनी दूरी पर लगाना है, इसका चयन नहीं किया गया है। उक्त सभी में वायरिंग नहीं होने से लाइट नहीं जल रहा है जिससे प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है, उसके पश्चात भी उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संपादित मुक्तिधाम उन्नयन कार्य की पूर्णता स्वीकार कर नगर पंचायत गंडई द्वारा समस्त राशि प्रदान कर दिया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुक्तिधाम में प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल तो लगाया है लेकिन अब तक प्रकाश नही,अंधेरे में मुक्तिधाम, भाजपा पार्षदों ने क़ी शिकायत मुक्तिधाम में प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल तो लगाया है लेकिन अब तक प्रकाश नही,अंधेरे में मुक्तिधाम, भाजपा पार्षदों ने क़ी शिकायतनगर पंचायत अध्यक्ष,सीएमओ,और इंजीनियर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

उक्त मुक्तिधाम उन्नयन कार्य में आवश्यकता से अधिक विद्युत पोल लाइट लगाया गया है लेकिन उसमें वायरिंग नहीं हुआ है उसके पश्चात भी राशि प्रदान किया गया है जो जांच का विषय है इस प्रकार नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष सीएमओ इंजीनियर द्वारा मिली भगत कर भ्रष्टाचार करते हुए 294451 रुपए को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया है।

मुक्तिधाम कंस्ट्रक्शन कार्य में भी निर्माण गलत ढंग से हुआ है इसके पश्चात भी राशि कंस्ट्रक्शन कंपनी को 974096( नव लाख चौहत्तर हजार छयानबे) रुपए का भुगतान किया है और अध्यक्ष सीएमओ एवं इंजीनियर तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी आपस में मिल जुलकर गलत निर्माण कर राशि का दुरुपयोग किया गया बताया गया है। पार्षदों ने सभी कार्यों का निष्पक्षता से जांच सभी पार्षदों की उपस्थिति में कर नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष,सीएमओ, एवं इंजीनियर, नगर पंचायत गंडई के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु ज्ञापन सीएमओ को दिए है।

आपको बता दे की वर्ष 2022=23 में अधोसरचना मद से 14 लाख 62 हजार का टेंडर जारी हुआ था , जिसका ठेका स्थानीय इमरान कंट्रक्शन को दिया गया था, संबंधित ठेकेदार को अंतिम किश्त का भुगतान करना बाकी है, अंतिम किश्त सयुक्त संचालक से स्वीकृति पश्चात,पी आई सी नगर पंचायत की बैठक में अनुमोदन के बाद ही शेष राशि का भुगतान होगा।

शिकायत जांच ज्ञापन सौंपने वालो में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, निर्मला टूम्मन साहु, पार्वती पटेल, यतीश कुंजाम, निराशा कुर्रे, चंद्रिका नामदेव, पूर्णिमा कुंजाम, शामिल है।


चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई का कहना है की वार्ड क्रमांक 06 मुक्तिधाम में प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत टेंडर भी लगा था, स्टीमेट के आधार पर काम हुआ है,आरोप निराधार है।


क्रांति ताम्रकार पार्षद 06 का कहना है की मुक्तिधाम में उन्नयन संबंधी सभी कार्य ठेकेदार ने स्टीमेट के आधार पर किया है। इस संबंध में ठेकेदार ही स्पष्ट रूप से बता पाएंगे।


निर्मला टूम्मन साहू पार्षद 05 का कहना है, की मुक्तिधाम जैसे जगह पर उन्नयन कार्य के नाम पर अध्यक्ष,सी एम ओ,ठेकेदार,इंजीनियर,के द्वारा राशि का दुरपयोग किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण कार्य है, निर्माण कार्य को मना करने के बाद भी गलत तरीके से किया गया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?