छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर में गोविंदा दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त की रात 9 बजे के आसपास राजीव चौक खैरागढ़ में गोविंदा दही हांडी लूट का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान प्रार्थी अखिलेश पटेल पिता बाबूलाल को मारपीट कर चाकूबाजी की गई थी जिस पर खैरागढ़ पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 336/ 2024 धारा 296, 351(2),115(2) 118(1),3(5) भा.न्याय.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज एवं व्यक्तियों से पूछताछ किया गया दौरान सूत्र सूचना के आधार पर संदेही गोलू नेताम, भोला पटेल एवं उत्तम पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया।
पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने एवं गोलू नेताम द्वारा चाकू से मारपीट करना स्वीकार किये है आरोपी गोलू नेताम से घटना में उपयोग चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है।
आरोपी 1 कृष्णा उर्फ गोलू नेताम पिता अगनु नेताम उम्र 23 वर्ष वार्ड 11 धरमपुरा खैरागढ़ 2 उत्तम पटेल पिता आनन्द उम्र 21 साल वार्ड नं 18 तुरकारीपारा खैरागढ़ 3 भोला उर्फ भोजराम पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल वार्ड नं 08 तुरकारीपारा खैरागढ़ विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
