इसे भी पढ़ें: दुर्घटना में घायल की मदद कर रहा था..और अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया.. सब इंजीनियर की मौत |
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की लगातार कार्रवाई जारी हैं। ED ने आज प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। दरहसल ED ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को शुक्रवार को अरेस्ट कर 4 दिन की रिमांड में ले लिया है। इस अवधि में ED सौम्या से पूछताछ करेगी। गिरफ्तारी में अब सियासत शुरू हो गई हैं। .
CM भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया
ED की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने ऐतराज जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, CM ने लिखा- जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है।
हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सौम्या चौरसिया के गिरफ्तारी पर ट्वीट कर कहा, ईडी, आईटी, सीबीआई भाजपा के नए अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रहे हैं, जब छत्तीसगढ़ से भाजपा पूरी तरह खत्म हो चुकी है तब इन्होंने मोर्चा संभाला है। उप सचिव सौम्या की गिरफ्तारी केंद्र की नीतियों का हल्कापन है, जिसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।
इसे भी पढ़ें: CG में आधार से voter ID लिंक करने यह जिला है आगे..राजधानी है पीछे.. |
ईडी, आईटी, सीबीआई भाजपा के नए अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रहे हैं, जब छत्तीसगढ़ से भाजपा पूरी तरह खत्म हो चुकी है तब इन्होंने मोर्चा सम्हाला है
उप सचिव सौम्या जी की गिरफ्तारी केंद्र की नीतियों का हल्कापन है, जिसका हर स्तर पर विरोध करेंगे https://t.co/n8ZoRQwOC0
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) December 2, 2022