Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बवाल: भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़े…अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया में मारपीट होते-होते बची…विधायकों ने रोका; देखिये अपडेट

CG asembly
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में दूसरे दिन हंगामा हो गया है। भाजपाई और कांग्रेसी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे है। दरहसल सवाल जवाब के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया की बिच नोकझोक की इतनी बढ़ गई की मारपीट होते-होते टली है। विधायकों ने रोका तब जाकर मामला शांत हुआ है।.

सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस बीच कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने विपक्ष को चुनौती दे दी। उसके बाद अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल सवाल-जवाब करने लगे। इधर डहरिया भी उनकी तरफ तेजी से बढ़े। बीच में दोनों एक दूसरे से टकराए। हालाकि इस बीच दूसरे विधायक बीच-बचाव करने पहुंच गए । CG asembly

विज्ञापन..
    इसे भी पढ़ें: दुर्घटना में घायल की मदद कर रहा था..और अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया.. सब इंजीनियर की मौत

आपको बता दे की अजय चंद्राकर ने PCC चीफ मोहन मरकाम पर विशेषाधिकार भंग करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि, विधानसभा की अधिसूचना से पहले मोहन मरकाम को कैसे पता चला कि 2 दिसम्बर को बिल पेश होगा। हालाकि इस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि वे इस पर अपना फैसला बाद में देंगे। इधर अजय चंद्राकर और शिव डहरिया में तीखी नोकझोक हुई। मारपीट होते होते टल गई है। विपक्ष ने सदन से वाकआउट भी किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी