छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव । जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद सामान्य प्रेक्षक विधानसभा राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ एम मल्लिकार्जुन नायक, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा डोंगरगांव एवं खुज्जी मुकेश कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पाेरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
सुरक्षा के लिए बल तैनात.. CCTV से भी होंगी निगरानी
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार 4 विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉपोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Chief Electoral Officer, Chhattisgarh
ECISVEEP CGElection2023