Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

जीएसटी दरों में कमी, सहकार भारती ने सरकार का किया अभिनंदन

प्रतीकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

जीएसटी दरों में कमी, सहकार भारती ने सरकार का किया अभिनंदन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । सहकार भारती ने जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों में की गई भारी कमी का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल का विशेष अभिनंदन किया है। संगठन का कहना है कि इस ऐतिहासिक निर्णय से आम नागरिकों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सहकार भारती का मानना है कि जीएसटी दरों में कमी से औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा, नए रोजगार सृजित होंगे और व्यापार में वृद्धि के साथ घरेलू बचत को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं तथा भारत में निर्मित उत्पादों और सेवाओं की खरीद को नागरिकों में प्रोत्साहन मिलेगा। संगठन को विश्वास है कि यह निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा और ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा।

 

इसके साथ ही जीवन और स्वास्थ्य बीमा सेवाओं में दी गई छूट को सहकार भारती ने नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है। संगठन ने कहा कि यह विशेष रूप से निम्न और मध्यम वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर देगा।

 

सहकार भारती ने कहा कि केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल के इस ऐतिहासिक निर्णय से पूरे सहकारिता जगत में प्रसन्नता है और संगठन उनकी ओर से सरकार का विशेष अभिनंदन करता है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad