Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

Reel ने भेजा जेल..दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से कटाया केक.. वीडियो बना सोशल मिडिया में किया वाइरल.. फिर.. 

Reel sent him to jail.. cut cake with sword on friend's birthday.. made video and made it viral on social media.. then..नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमाड पर जेल भेज दिया गया है। मामला खैरागढ़ का है जहाँ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा तलवार से जन्मदिन पार्टी पर केक कटवाने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को ग्राम संडी का रहने वाला बताया गया जिस पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर संदेही घनश्याम निषाद से पूछताछ में अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पार्टी में केक काटने के लिए अपने पास रखें लोहे का तलवार ले जाकर तलवार से केक कटवाना बताया तथा केक काटते समय का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर करना बताया। आरोपी घनश्याम निषाद के द्वारा केक काटने में उपयोग किया गया तलवार को पेश करने पर धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
खबर शेयर करें..

Reel ने भेजा जेल..दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से कटाया केक.. वीडियो बना सोशल मिडिया में किया वाइरल.. फिर..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमाड पर जेल भेज दिया गया है। 

solar pinal
solar pinal

Reel बनाने के चक्कर में गया जेल

सोशल मिडिया में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक करवा रील बना सोशल मिडिया ( Social Media Reel) में अपलोड किया और अब जेल जाना पड गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामला खैरागढ़ का है जहाँ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा तलवार से जन्मदिन पार्टी पर केक कटवाने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को ग्राम संडी का रहने वाला बताया गया जिस पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर संदेही घनश्याम निषाद से पूछताछ में अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पार्टी में केक काटने के लिए अपने पास रखें लोहे का तलवार ले जाकर तलवार से केक कटवाना बताया तथा केक काटते समय का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर करना बताया।

आरोपी घनश्याम निषाद के द्वारा केक काटने में उपयोग किया गया तलवार को पेश करने पर धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।Reel sent him to jail.. cut cake with sword on friend's birthday.. made video and made it viral on social media.. then..नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक कटवाने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमाड पर जेल भेज दिया गया है। 

मामला खैरागढ़ का है जहाँ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा तलवार से जन्मदिन पार्टी पर केक कटवाने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को ग्राम संडी का रहने वाला बताया गया जिस पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर संदेही घनश्याम निषाद से पूछताछ में अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पार्टी में केक काटने के लिए अपने पास रखें लोहे का तलवार ले जाकर तलवार से केक कटवाना बताया तथा केक काटते समय का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर करना बताया। आरोपी घनश्याम निषाद के द्वारा केक काटने में उपयोग किया गया तलवार को पेश करने पर धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Reel sent him to jail.. cut cake with sword on friend’s birthday.. made video and made it viral on social media.. then..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!