Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

सचिव संघ ने दिया धरना..मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चार सूत्रीय मांगो को लेकर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियो से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई गई है लेकिन निराकरण नही होने के कारण हड़ताल में जाना पड़ा। संघ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्थानांतरण नीति की अनदेखी, वेतन भुगतान में विलंब सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदेश पंचायत जिला सचिव संघ सदस्यो ने एसडीएम आफिस के सामने धरना दिया और ज्ञापन सौपकर शीघ्र निराकरण की मांग किया है।

    यह भी पढ़ेंयातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह: हेलमेट पहनकर दिया जागरूकता का संदेश

जिलाध्यक्ष भागवत साहू, सचिव अशोक साहू, जोगेश्वर धनकर, खुमान यादव, गेंदकुमार वर्मा, मिलाप वर्मा, नूतन साहू, दुलार कोसरे, रमेश वर्मा, सियाराम साहू, संदीप धनकर, धुरवकुमार धर्मेंद, नाजनीन नियाजी, मनोहर वर्मा सहित अन्य ने इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर को देते हुए कहा कि स्थानांतरण को लेकर प्रशासन पंचायत सचिवो की सेवा शर्तें मार्गदर्शिका मे उल्लेखित नीति की लगातार अनदेखी कर रही है।

study point kgh
    यह भी पढ़ेंदिल्ली CM केजरीवाल को रिकवरी का नोटिस..10 दिन की मोहलत में 164 करोड़ का करना होगा भुगतान

हर महीने जारी करें वेतन..

हर महीने की पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन जारी करने की मांग करते हुए कहा कहा कि उन्हे दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिला है। छग वेतन पुनरीक्षण नियम की अनुसूची दो मे उल्लेखित वेतन का निर्धारण चार साल पहले 2018 में होने के बाद भी एरियर्स का भुगतान नही किया गया है। सचिव संघ सदस्यो ने कहा कि छुईखदान ब्लाक मे संलग्र सचिवो के संबंध पूर्व मे जारी सीईओ की अनुशंसानुसार रिक्त पद मे पदथ किया जाए।चार सूत्रीय मांगो को लेकर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियो से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई गई है लेकिन निराकरण नही होने के कारण हड़ताल में जाना पड़ा। संघ

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चार सूत्रीय मांगो को लेकर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियो से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई गई है लेकिन निराकरण नही होने के कारण हड़ताल में जाना पड़ा। संघ ने कलेक्टर से उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?