छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्थानांतरण नीति की अनदेखी, वेतन भुगतान में विलंब सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदेश पंचायत जिला सचिव संघ सदस्यो ने एसडीएम आफिस के सामने धरना दिया और ज्ञापन सौपकर शीघ्र निराकरण की मांग किया है।
यह भी पढ़ें: यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह: हेलमेट पहनकर दिया जागरूकता का संदेश |
जिलाध्यक्ष भागवत साहू, सचिव अशोक साहू, जोगेश्वर धनकर, खुमान यादव, गेंदकुमार वर्मा, मिलाप वर्मा, नूतन साहू, दुलार कोसरे, रमेश वर्मा, सियाराम साहू, संदीप धनकर, धुरवकुमार धर्मेंद, नाजनीन नियाजी, मनोहर वर्मा सहित अन्य ने इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर को देते हुए कहा कि स्थानांतरण को लेकर प्रशासन पंचायत सचिवो की सेवा शर्तें मार्गदर्शिका मे उल्लेखित नीति की लगातार अनदेखी कर रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल को रिकवरी का नोटिस..10 दिन की मोहलत में 164 करोड़ का करना होगा भुगतान |
हर महीने जारी करें वेतन..
हर महीने की पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन जारी करने की मांग करते हुए कहा कहा कि उन्हे दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिला है। छग वेतन पुनरीक्षण नियम की अनुसूची दो मे उल्लेखित वेतन का निर्धारण चार साल पहले 2018 में होने के बाद भी एरियर्स का भुगतान नही किया गया है। सचिव संघ सदस्यो ने कहा कि छुईखदान ब्लाक मे संलग्र सचिवो के संबंध पूर्व मे जारी सीईओ की अनुशंसानुसार रिक्त पद मे पदथ किया जाए।
चार सूत्रीय मांगो को लेकर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियो से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई गई है लेकिन निराकरण नही होने के कारण हड़ताल में जाना पड़ा। संघ ने कलेक्टर से उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
