राजनांदगांव की शीतल गुप्ता को मिला मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी का खिताब
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव। रायपुर में सना खान द्वारा आयोजित मि. मिस, मिसेज़ इंडिया धरोहर छत्तीसगढ़ 2025 प्रतियोगिता में राजनांदगांव की शीतल गुप्ता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए “मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी” का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता कुल पाँच चरणों में हुई। शीतल ने बताया कि पहले ऑडिशन राउंड में 100 से अधिक प्रतिभागियों का चयन हुआ था, जिसमें वह भी शामिल थीं। इसके बाद 50 प्रतिभागियों की सूची बनी, जिसमें भी उनका नाम रहा। तीन दिवसीय ग्रूमिंग क्लास में मॉडलिंग, डांस और व्यक्तित्व विकास से जुड़े विशेष प्रशिक्षण दिए गए।
फाइनल राउंड तक पहुँची 11 प्रतिभागियों में शीतल ने तीसरा स्थान हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया। अंत में आत्मविश्वास, बातचीत के अंदाज़ और व्यक्तित्व प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर उन्हें “मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर मम्मी रजनी गुप्ता ,बहन हर्षा गुप्ता ,दिनेश देशमुख सहित मित्रों ने बधाई दी।![]()

