Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

18 जून को गंडई के गोंडवाना मैदान में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन..कलेक्टर ने कथा स्थल का लिया जायजा

18 जून को गंडई के गोंडवाना मैदान में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन..कलेक्टर ने कथा स्थल का लिया जायजा
कथा स्थल का जायजा ले जानकारी लेते हुए कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आगमी जून माह में आयोजित होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर गंडई नगर स्थित गोंडवाना मैदान कथा स्थल का कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों के संबंध में समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने सर्व प्रथम रूट डायवर्ट करने को लेकर जानकारी ली।

वाहन पार्किंग से लेकर सुविधा का किये जायेगे व्यवस्था

जिसमें समिति के सदस्यों ने बताया कि यह व्यवस्था पहले से ही तैयार कर ली गई है। इसके अलावा कथा स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी खास ख्याल रखा जा रहा है। उनके व्यवस्थित बैठाने के अलावा अन्य सुविधाओं का ख्यान रखा जा रहा है। समिति ने जानकारी दी कि वाहन पार्किग हेतु कथा स्थल और गंडई नगर से दूर स्थल का चयन कर लिया गया है। भोजन शाला हेतु कथा स्थल के सामने परिसर में तैयारिया कर ली गई है। साथ ही चिकित्सा, ट्रैफिक, बिजली, एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है।

study point kgh
18 जून को गंडई के गोंडवाना मैदान में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन..कलेक्टर ने कथा स्थल का लिया जायजा
अव्यवस्थित ठेले-खोमचे पर कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रदीप मिश्रा की कथा में कथा श्रवण के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इस पर समिति के सदस्यों द्वारा कथा स्थल में तीन डोम का तैयार किया जाना बताया गया है। कार्यक्रम स्थल में कुछ विघुत पोल समाने थे जिस पर कलेक्टर वर्मा ने अवगत कराया के यह कार्यक्रम स्थल के बीच में आ रहा है जिस पर समिति के सदस्यों ने बताया कि इन विघुत पोल की व्यवस्था कर ली गई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अव्यवस्थित ठेले-खोमचे पर कार्यवाई के निर्देश 

इस दौरान कलेक्टर ने गंडई नगर शहर के मुख्य मार्ग में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जहां उन्हे अव्यवस्थित लगे ठेले खोमचों व दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के सामान रोड में रख व्यापार करना पाया। जिस वजह से मार्ग में हमेशा जाम की स्थिती होती है। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बुला व्यवस्था दुरूस्थ करने कहा एवं सामानों की जप्ती कर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार साल्हेवारा अमरदीप अंचल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गंडई एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?