Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023: हुआ पर्यवेक्षकों-प्रगणकों का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने प्रशिक्षण में परखा एप चालन कौशल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  खैरागढ़ // खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के निर्देशन में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का प्रशिक्षण कराया गया। उक्त प्रशिक्षण दो चरणों मे कराया गया। प्रथम चरण में सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारिओं और पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। वहीं दूसरे चरण के प्रशिक्षण में खैरागढ़ और छुईखदान विकासखंड मुख्यालय में संबंधित विकासखंड के प्रगणक दलों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रगणकों से सर्वेक्षण एप चलवाकर दक्षता परखा।

सर्वेक्षण से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी काम को गंभीरता से करेंगे- कलेक्टर 

कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने जिला में सर्वेक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारिओं को निर्देश देते हुए कहा है कि “सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 से जुड़े सभी प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी काम को गंभीरता से करें।” इस दौरान जिला स्तर पर 60 अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर सर्वेक्षण के बारीकियों को सीखा। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का प्रशिक्षण निमोरा, रायपुर से प्रशिक्षित जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर की टीम के द्वारा दिया गया।

study point kgh

प्रत्येक घरों में जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे प्रगणक

प्रशिक्षण में बताया गया कि छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 दिनांक 1 से 30 अप्रैल 2023 के मध्य सपन्न किया जाना है। एक टीम लगभग 400 घरों का सर्वे करेंगे। लगभग 750 के घरों के लिए दो टीम सर्वे का काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत प्रत्येक घरों में जाकर प्रगणकों द्वारा जानकारी एकत्रित की जाएगी । प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक प्रगणक दल बनेगा, जिसमे एक महिला सदस्य और एक पुरुष सदस्य शामिल होंगे l ऐसे ग्राम पंचायत जहां परिवारो की संख्या अधिक हो वहां एक से अधिक प्रगणक दल का गठन किया जा सकेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

तकनीकी समस्या का समाधान सूझ-बूझ से करेंगे ट्रबल शूटर्स और कंट्रोल रूम के अधिकारी

डॉ. जगदीश ने सर्वेक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान सुझाते हुए कहा कि “सर्वेक्षण के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या का समाधान ट्रबल शूटर्स और कंट्रोल रूम के अधिकारी सूझ-बूझ से करेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में दोनों विकासखंड मुख्यालय में संबंधित विकासखंड के प्रगणक दलों को प्रशिक्षित पर्यवेक्षकों के दल ने प्रशिक्षण में सर्वेक्षण की बारीकियों को सीखाया। जिला के सभी 221 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। द्वितीय चरण में खैरागढ़ विकास खंड से 19 पर्यवेक्षक और 280 प्रगणक उपस्थित हुए। छुईखदान विकास खंड से 23 पर्यवेक्षक और 260 प्रगणक उपस्थित हुए। इस प्रकार केसीजी से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

प्रत्येक दल के पास ऑनलाइन एंट्री हेतु स्मार्ट फोन रखना होगा अनिवार्य

दल के किसी एक सदस्य के पास एंड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन होना अनिवार्य है। जिसमे एप के माध्यम से डाटा एंट्री किया जाना है। जिस ग्राम पंचायत में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या होगी, उस ग्राम पंचायत में एप में डाटा एंट्री का कार्य ऑफलाइन किया जाएगा तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी उपल्ब्ध होने पश्चात डाटा को ऑनलाइन सिंक किया जाएगा। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया की ऑफलाइन प्रपत्र किस प्रकार भरा जाएगा साथ ही ऑनलाइन फॉर्म को एप के माध्यम से किस प्रकार भरकर ऑनलाइन प्रोसेस किया जायेगा।

प्रशिक्षण सत्र में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाश तारम, जनपद सी.ई.ओ. द्वय चित्रदत्त दुबे, जे.एस. राजपूत, ट्रबल शूटर्स द्वय राजकुमार सोलंकी, भुनेश्वर चेलक, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव, प्रभारी जनसम्पर्क डॉ. मक़सूद, सर्वेक्षण के मास्टर ट्रैनर्स, सर्व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पर्यवेक्षक और प्रगणक दल के सदस्य आदि उपस्थित हुए।



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?