Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

स्टेट हाईवे से चिपकाकर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने लिखा नपं CMO को पत्र, निर्माण कार्य तुरंत बंद कराया

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला मुख्यालय रोड स्थित वार्ड क्रमांक 15 विश्रामगृह के सामने स्टेट हाईवे एस एस 05 से चिपकाकर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है, पीडब्ल्यूडी विभाग गंडई के सब इंजीनियर आर के बांधे ने 24 मार्च 2023 को लिखित में सीएमओ नगर पंचायत गंडई को पत्र लिखा है जिसमें मुख्य रोड के समीप यात्री प्रतीक्षालय जो निर्माण कराया जा रहा है जो लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार नहीं है यानी उक्त निर्माण जमीन जो है वह लोक निर्माण विभाग की है। नगर पंचायत के अधिपत्य में नहीं है क्योंकि भविष्य में रोड चौड़ीकरण प्रस्तावित है जिससे शासन को हानि पहुंचने की पूर्ण संभावना है।।

लोक निर्माण विभाग रोड से 40 फीट तक की दूरी में किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं देती है। इस संबंध में सीएमओ को पत्र लिखकर 6 लाख 86 हजार रुपए की लागत से जो निर्माण हो रहा है उस कार्य को तत्काल बंद करवाकर विभाग को सूचित किए जाने हेतु पत्र जारी किया है।

विज्ञापन..

इस मामले में सी एम ओ कुलदीप झा ने बताया की यात्री प्रतीक्षालय के लिए निकाय द्वारा टेंडर जारी किया गया था, टेंडर दुर्ग के ठेकेदार ने लिया था, फिलहाल पी डब्लू डी विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज होने के कारण काम को रूकवाया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..