Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

रातों-रात हटाई गई पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की प्रतिमा, जमकर बवाल

रातों-रात हटाई गई पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की प्रतिमा, जमकर बवाल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पेंड्रा // छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा को रातों-रात हटाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी मूर्ति को पुनः स्थापित करने की मांग मांग को लेकर ज्योतिपुर चौक पर स्व. जोगी की तस्वीर के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए।

ज्योतिपुर चौक पर स्थापित स्व. अजीत जोगी की मूर्ति को रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने हटा दिया और उसे नगरपालिका परिसर के पास रख दिया। इस घटना की जानकारी न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को थी और न ही संबंधित ठेकेदार को। मूर्ति हटाए जाने की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिकों में नाराजगी फैल गई। Janta Congress

इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि यह न केवल उनके पिता बल्कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री की मूर्ति का अपमान है, यह जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने मांग थी कि मूर्ति को तत्काल जल पुनः स्थापित किया जाए। Janta Congress

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अमित जोगी और उनके समर्थक ज्योतिपुर चौक पर मूर्ति स्थल के पास प्रदर्शन किया और तब तक आमरण अनशन जारी रखने की घोषणा की, जब तक मूर्ति को वापस स्थापित नहीं किया जाता। बवाल के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रतिमा को वापस उसी स्थान पर स्थापित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। Former CM Late Ajit Jogi

रातों-रात हटाई गई पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की प्रतिमा, जमकर बवाल

अमित जोगी ने कहा कि प्रतिमा हटाने और चुराने वालों पर कड़ी त्वरित कारवाई न होने की स्थिति में चक्काजाम और जिला बंद करते की भी चेतावनी दी है। मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर केके ध्रुव कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नपा अध्यक्ष राकेशा जालान ने भी धरने में विरोध जताया।

आरोपी की पहचान की जा रही

स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा हटाने के मामले में अमित जोगी की रिपोर्ट पर गौरेला थाले में रिपोर्ट पर धारा 303(2) 305 (ड) 303 (1) के तहत अज्ञात व्यक्ति के जिल मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरेला टी आई अधीन बोरकर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हटाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!