Breaking
Tue. Nov 4th, 2025

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा 
खबर शेयर करें..

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हेतु आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा का चयन

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छात्रा कुमारी रश्मि प्रजापति पिता जुगल किशोर प्रजापति कक्षा 9वी अंग्रेजी माध्यम स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुसरो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ से दो छात्र का ही हुआ है चयन 

कुमारी रश्मि का चयन अवर कलचर अवर प्राइड विषय पर लिखे गए लेख के आधार पर हुआ है। संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से केवल 2 छात्र व एक शिक्षिका का चयन हुआ है कुमारी रश्मि संपूर्ण दुर्ग संभाग से एक मात्र छात्रा है। जिनका चयन प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है साथ ही चयनित छात्रा का यात्रा लॉजिंग और स्थानीय यात्रा का खर्च राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा वाहन किया जाएगा।

चयनित छात्रा राष्ट्रीय बाल भवन कोटला नई दिल्ली में आगामी 24 जनवरी से 28 जनवरी तक रहेगी एवं 26 जनवरी एवं 28 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड बीटिंग रिट्रीट में भी शामिल होगी।  कुमारी रश्मि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया हैं।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा 

     यह भी पढ़ेंउपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर नहीं हो रहा कार्य जमकर नाराजगी..लिखे नगरीय प्रशासन को पत्र

चयन पर रश्मि को दी बधाई..

शाला के प्राचार्य पवन कुमार ददरिया के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल करने वाली रश्मि आत्मानंद विद्यालय गंडई की प्रथम छात्रा है जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए हुआ हैं।  प्राचार्य ने उनकी इस उपलब्धि पर समस्त शाला परिवार की तरफ से बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी इस सफलता को लगन के साथ कठोर परिश्रम करने का परिणाम बताया हैं।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad