छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // स्वर्गीय बिशन चंद लीलाधर सिंघानिया की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गंडई में आगामी 25 जनवरी से किया जा रहा है।
इस मैच में खास बात यह है कि मैच प्रतियोगिता में आयोजक टीम फाइनल नहीं खेलेगी इस मैच में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 31,000/ एवं द्वितीय पुरस्कार 11000/ बिशन चंद लीलाधर सिंघानिया की स्मृति में जयंत सिंघानिया द्वारा प्रदत्त किया जाएगा।


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
