छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव। कोतवाली थाने में सोना चोरी की घटना की शिकायत और जांच के बाद आरोपी बनाए गया ज्वेलर्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि इस घटना अन्य तीनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स वैभव लुनिया पिता धनेन्द्र लुनिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल भेजने की जानकारी दी गई। लेकिन बाद में आरोपी को अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर भर्ती कराया गया।

उल्लेखनीय है कि शहर के दो रिहायसी इलाको में ताला तोड़कर सोना की चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था। चौथे आरोपी खैरागढ़ निवासी वर्धमान ज्वेलर्स के वैभव लुनिया की तबियत खराब होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी होने लगी थी। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट नार्मल आने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दया जाएगा।

जाँच के माह भर बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार..
खबर की माने तो जून के अंतिम सप्ताह में रात को खैरागढ़ के वर्धमान ज्वेलर्स में राजनांदगाव पुलिस ने छापेमारी किया था जिसमे मॉल बरामद भी हुआ था पर अब जाकर के माह भर बाद चोरी के माल खरीदने वाले की गिरफ्तारी की गई है।
इसे भी पढ़ें ; CG कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव.. भूमि अधिग्रहण संबंधी विवादों की संख्या में आएगी कमी
ये था मामला
11 जून 2025 को तुलसीपुर निवासी प्रार्थी शाहरूख खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 जून की रात्रि करीब परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बांधाबाजार अपने ननिहाल गया था और वापस 08 जून की रात्रि करीब 10.30 बजे वापस अपने घर बख्तावर चाल राजनांदगाव आया देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के भीतर जाकर देखा आलमारियों का लॉक भी टूटा हुआ था सामान विखरा पड़ा था। आलमारी में रखे नगदी रकम 30,000 रूपये सोने के विभिन्न जेवरात किमती 2,00000 रूपये कुल किमती लगभग 2,30,000/- रूपये चोरी हो गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलॉफ अप0क्र0 285/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसे भी पढ़ें ; तीसरे दिन रसोइयों का हल्ला बोल: रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
इसी तरह, 13 जून को बेला प्रसाद निवासी राज डेन्टल क्लीनिक के बाजू वाली गली टांकापारा द्वारा 13.जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 मई को घर में ताला लगाकर अपने परिवार सहित कोयम्बटुर (तमिलनाडु) गये थे। जहां 10.जून को को इसके पड़ोसी ने फोन कर घर एवं आलमारी का ताला को टुटा होंने व घर का समान बिखरा पड़े होने की जानकारी दिया गया। जिसके बाद 12.12 जून को वापस राजनांदगांव आकर देखे तो घर के दरवाजा एंव अंदर के आलमारी टुटा हुआ था, आलमारी में रखे सोने के विभन्न जेवरात किमती 43,000 एवं नगदी रकम 15,000 रूपये जुमला किमती 58,000 रूपये नहीं था,जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलॉफ अप0क्र0 286/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले पर सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज में मिले क्लु के आधार पर आरोपी 01. दीपक बघेल पिता चंदू बधेल उम्र 25 वर्ष साकिन पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी हाल पता विजय नगर पुराना बाजार चौक फेमस बिल्डिंग के पास गली नं. 08 नागपुर थाना कलमना जिला नागपुर (महाराष्ट्र) 02. लालचंद उर्फ चंद्रकुमार वर्मा पिता सुदर्शन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) एवं 02 अपचारी बालक को धेराबंदी कर पकड़ा था।
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें
