Breaking
Mon. Dec 29th, 2025

महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी से अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश, कार्यवाई के लिए दिया आवेदन

महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी से अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश, कार्यवाई के लिए दिया आवेदन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अग्रवाल समाज के पूज्य भगवान महाराजा अग्रसेन महाराज के विरुद्ध कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में अग्रवाल समाज ने कड़ा रुख अपना लिया है।

अग्रवाल समाज ने समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत होने के बाद, खैरागढ़ स्थित पुलिस थाना में अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और तत्काल मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

अमित बघेल ने हाल ही में एक वीडियो बयान या सोशल मीडिया पोस्ट में महाराजा अग्रसेन के प्रति अशोभनीय और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हुई। इस विवादित टिप्पणी के सामने आने के बाद, समूचे अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने खैरागढ़ पुलिस थाना में दिए अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि अमित बघेल की यह टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है और इससे समाज की धार्मिक आस्थाओं को गहरा आघात लगा है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के संस्थापक और पूज्य देव हैं, जिनके प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।

समाज ने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति पर, जो सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है, पुलिस द्वारा सख्त से सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी से अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश, कार्यवाई के लिए दिया आवेदन

अग्रवाल समाज के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लें और तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है, तो समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, वैभव अग्रवाल मौजूद रहे। 

The Agrawal community is outraged by the derogatory remarks against Maharaja Agrasen, and a petition has been filed for action.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!