Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

अस्पताल के भवन की स्थिति देख नाराज हुए कलेक्टर..OPD के सामने दिव्यांगों के लिए बनाए स्लोप को सुधारें..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर कोविड-19 महामारी की तैयारी के संबंध में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल में वेन्टीलेेशन, ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था व एंटीजन टेस्ट किट तथा आरटीपीसीआर जांच, अस्पताल में लैब की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

अस्पताल के भवन की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविशंकर सत्यार्थी को रेनोवेशन के लिए प्रस्ताव, ओपीडी के सामने दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए स्लोप को सुधार करने के लिए निर्देश दिए ताकि दिव्यांगजनों को सुविधा हो सके। KHAIRAGARH,

solar pinal
solar pinal
    इसे भी पढ़ें: कौरुआ जंगल रास्ते में नक्सलियों द्वारा छुपाये IED बरामद..

कलेक्टर के अस्पताल निरीक्षण के दौरान डॉ. विवेक बिसेन, डॉ पीएस परिहार, डॉ पंकज वैष्णव, डॉ. ब्रिजेश ताम्रकार, डॉ. आकाश कन्नौजे  उपस्थित थे। टीकाकरण कक्ष के पास ही आईसीटीसी को मरीजों के सहुलियत के लिए अन्य जगह करने के लिए निर्देश दिया, ताकि मरीजों को ज्यादा सुविधा मिल सके। KHAIRAGARH, 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ओपीडी की छत में सीलन को देख छत का मरम्मत करवाने के लिए प्राक्कलन बनाकर देने निर्देशित किया। अस्पताल नवीनीकरण ऐसे किया जाए कि अस्पताल के हेरिटेज स्ट्रक्चर को नुकसान न हो।.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!