छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला मुख्यालय रोड स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई में कल 3 जनवरी मंगलवार को वार्ड क्रमाक 07 के पार्षद लियाकत अली खान ने अपने पार्षद निधि मद से एक लाख पचास हजार की टेबल खुर्सी खरीदकर संस्था को दिए है।
इसी बीच बच्चो ने भी पार्षद की पहल की तारीफ करते हुए बच्चो ने अपने से राशि इकट्ठा कर एक केक खरीदकर अतिथियों से कटवाकर मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान पार्षद लियाकत अली ने कहा की सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे आपके हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वार्ड 12 एवं 14 के हितग्राही पहुंचे नगर पंचायत |
इस दौरान पार्षद की पहल पर अब तक शौचालय, नाली, मंच पेयजल, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल सामग्री सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करते आए है जिसके लिए संस्था ने पार्षद लियाकत अली खान को धन्यवाद भी दिया है। कार्यक्रम में अध्यक्ष चेतन देवांगन, सी एम ओ कुलदीप झा, शिक्षक माघीलाल यादव, यांत्रि पोडवार, पुनेश्वर देवांगन, संतोष झारिया, सुनीता मरकाम सहित बच्चे उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
