छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पंडरिया। नगर पालिका बनने के बाद पंडरिया में पहली बार निर्वाचन होने जा रहा है।जिसके लिए नामांकन भरने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी।अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के आरक्षित है।जिसके लिए कांग्रेस की ओर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन सुजीत गायकवाड़ एक बार पुनः प्रत्याशी बनाई गई है,वहीं भाजपा ने भी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मंजुला देवी कुर्रे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दो पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं।उक्त दोनों के अलावा नीलू अनंत,अल्का भूपेंद्र कुर्रे व रुपिका टंडन ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा किया है।फार्म भरने की तिथि मंगलवार को खत्म हो गयी। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।जिसके बाद अध्यक्ष पद की स्थिति स्पष्ट हों पाएगी।इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र में 18 वार्ड हैं,जिसके लिए भाजपा के 18 तथा कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है वहीं 50 से अधिक प्रत्याशियों ने मंगलवार तक नामांकन जमा किया है।

इस तरह नामंकन के अंतिम दिवस तक कुल 5 अध्यक्ष अभ्यर्थी व पार्षद पद के लिए कुल 56 नामांकन जमा किया है।नगर पालिका सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभिषेक सिंह राजपूत ने बताया कि 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन समपन्न कराने के लिए मंगलवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
