Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

गर्मी के चलते धू-धू कर सुलगने लगे जंगल.. 3दिन में ही 2100 जगहों पर लगी आग

Fire in forest जंगल में आग
खबर शेयर करें..

गर्मी के चलते धू-धू कर सुलगने लगे जंगल.. 3दिन में ही 2100 जगहों पर लगी आग

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग घटनाओं में रोजाना इजाफा हो रहा है। एक जनवरी से लेकर 16 मार्च तक कुल 8148 स्थानों में आग लग चुकी है। इसमें सबसे अधिक पिछले 16 दिनों में 6962 स्थान शामिल है।

study point kgh

होली के दौरान पिछले तीन दिनों में 2100 स्थानों पर आग लगी। रविवार को 753 स्थानों पर आग लगी हुई है। इसे वन विभाग के फायर वाचर्स और स्थानीय वन ग्राम समितियों के लोग बुझाने में लगे हुए हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

आग की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सभी वनमंडलाधिकारी और फील्ड में तैनात अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आग की सूचना मिलने पर तत्काल उसे बुझाने कहा गया है, ताकि समय रहते ही उसे रोकने के साथ ही आग पर काबू पाया जा सकें।

पिछले 14 सालों में लगातार आगजनी की घटनाओं में 149 फीसदी का इजाफा हुआ है। जहां 2006 में 99 स्थानों में आग लगी थी। वहीं, 2024 में 14776 और पिछले 75 दिनों में रोजाना औसतन 108-109 स्थानों पर आग लगी है।

जंगलों में आग की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए वन कर्मियों, फायर वाचर्स, वन ग्राम समितियों और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रशिक्षण देने कहा गया है। ताकि अप्रैल से तेन्दूपत्ता की तुड़ाई होने पर संग्राहकों को शुरू लापरवाही से आग की घटनाओं को रोका जा सकें।Fire in forest जंगल में आग

कार्यवाही की जाएगी

पीसीसीएफएवं वनवल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव ने कहा की आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अमले को अलर्ट रहने कहा गया है। साथ ही इससे निपटने के लिए विभागीय अमले को प्रशिदक्षण देने कहा गया है। वहीं आग लगने की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?