Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

राशन दुकानदार सालो से गरीबो के जेब पर डाल रहा था डाका

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  अम्बागढ़ चौकी।  गरीब वर्ग के लोगो को राहत पहुचाने शासन द्वारा नित नए योजनाये लाया जाता है मंशा सिर्फ गरीब आम जनता को सीधे फायदा पहुचाना होता है लेकिन शासन और जनता के बीच बैठे लोग गरीबो का हक मारकर शासन की योजनाओं पर पलीता लगाते नजर आते है।

कुछ ऐसा ही ब्लॉक के ग्राम अरजकुण्ड के राशन दुकान से मामला सामने आया है जहाँ राशन दुकान संचालक द्वारा शासन द्वारा दिये जाने वाले खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरती जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकानदार दुर्गेश कंटेगा द्वारा लंबे समय से गरीब ग्रामीणों की जेब पर डाका डाल रहा था।

study point kgh

हितग्राहियों ने बताया की उन्हें कभी सही समय पर खाद्यान्न नही दिया जाता वही चना और शक्कर कई लोगो को दिया ही नही जाता वही शक्कर का मूल्य 17 रुपये होने बावजूद हितग्राहियों से 20 रुपये किलो की दर से सालो से लिया जा रहा है मतलब की प्रति कार्डधारी से तीन रुपये के हिसाब से 700X3=2100 रुपये महीने और 25200 रुपये सालाना लोगो की जेब से चोरी की जा रही थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़ेंआखिर पिंजरे में फंसा आदमखोर तेंदुआ..3 लोगों को बना चुका है शिकार..लोगों ने ली राहत की सांस

यह आंकड़ा 1 दुकान का है कमोवेश पूरे विकासखण्ड का सूरत ए हाल यही है जिससे यह तो जाहिर होता है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी कितनी शिद्दत से निभा रहे है बहरहाल इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही की बात कही है मामले में किसकी कितनी भूमिका है यह जांच होने पर ही पता चल पाएगा देखना यह होगा कि जांच की आंच किस पर और कितनी तेज लगती है।

सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप..

ग्राम सरपंच मनोज कोरटीया ने बताया कि जो शक्कर है 17 रुपये किलो उसे यहां 20 रुपये किलो में बेचा जा रहा है और संचालक आखिरी सप्ताह में आने का कहकर आते नही और ग्रामीणों को चावल मिल नही पाता कई सारे लोगो दो तीन माह से चना और शक्कर भी नही मिलता पूछने पर जिसका आया है उसे देंगे कहते है।इस तरह की शिकायत को लेकर दुकान संचालक को दो बार समझाइश भी दी गई थी लेकिन सुधार नही हो पाया और यह दिक्कत लंबे समय से बनी हुई है लगभग सात से आठ सौ के तकरीबन कार्डधारी है।


इस मामले कितने राशन कार्ड है और कब से अतिरिक्त राशि ली जा रही और जो खाद्यान्न वितरण में जो लेटलतीफी हो रही है उसकी जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
हीरेन्द्र भुआर्य अनुविभागीय अधिकारी मोहला


 इस तरह की जानकारी आपके द्वारा दी जा रही है वहा जो खाद्य अधिकारी है कल्याणी मरकाम उनके द्वारा जांच कराकर प्रतिवेदन को मंगवाया जाएगा अगर इस तरह की कुछ गड़बड़ी है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
आशीष रामटेके सहायक जिला खाद्य अधिकारी


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?