Breaking
Tue. Nov 4th, 2025

पक्के मकान की आस: मां को गोद में लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा बेटा..

पक्के मकान की आस: मां को गोद में लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा बेटा
मां को गोद में लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा बेटा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले कलेक्ट्रेट कार्यालय मे एक बेटा अपनी माँ को गोद मे उठाए पक्के मकान की आस मे पहुंचा। जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खुटेलीकला की रहने वाली मंगतिन बाई वर्मा को गोद में लेकर आज उनके बेटे मिलाप वर्मा जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाई।  ( PM Awas)

दरअसल मंगतिन बाई और उनके बेटे मिलाप वर्मा का कहना है कि मंगतिन बाई के नाम से पीएम आवास ( PM Awas) मे स्वीकृत हुआ है। जिसके बाद सबंधित विभाग द्वारा तीन से चार बार उनका फोटो भी खिंचकर ले जाया गया है लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं आया है और इसकी वजह से मकान बनने मे देरी हो रही है उनका परिवार कई महीनों से जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं। Khairagarh News 

पक्के मकान की आस: मां को गोद में लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा बेटा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पक्के मकान की आस और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आखिरकार परेशान हो अपनी माँ को गोद मे उठाए बेटा कलेक्टर खैरागढ़ के पास पहुंचा।  कलेक्टर से मिलकर आवास के पैसे खाते में जल्दी डालने की गुहार लगाई।

बता दें की प्रधाननमंत्री आवास मे स्वीकृति होने के बाद पक्के मकान की सपने देख हितग्राही अपने पुराने कच्चे मकान तोड़ तो दे रहे है पर किश्तों की लेटलतीफी से किराये के मकान मे या फिर किसी जर्जर घरों मे रहने मजबूर है। 

Khairagarh News : Hope for a permanent house: Son reached the collectorate carrying his mother in his lap




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad