Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

 जंगली जानवरों के लिए खेत में बिछाए करेंट..फंस गया नाबालिग..हुई मौत

 जंगली जानवरों के लिए खेत में बिछाए करेंट..फंस गया नाबालिग..हुई मौत
खबर शेयर करें..

मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगली जानवरों के लिए खेत में बिछाए गए करेंट की चपेट में शौच के लिए गए एक नाबालिग किशोर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में गोहपारू पुलिस ने करेंट का जाल बिछाने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज के उसे गिरफ्तार के लिया है।

दरअसल, जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में उमरिया गांव में जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए खेत में बिछाए गए करेंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय गुलाब रैदास की मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की थी। जंगली जानवरों के लिए खेत में बिछाए करेंट..फंस गया नाबालिग..हुई मौत

विज्ञापन..

जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले में खेत में लापरवाही पूर्वक करेंट लगने वाले आरोपी गोकुल अहिरवार के विरुद्ध गोहपारू पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Current was laid in the field for wild animals. Minor got trapped and died




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!