छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुरिया // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात जैसे ही छुरिया से चिल्हाटी के लिए रवाना हुए गैन्दाटोला में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने छुरिया डोंगरगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया । लगभग घण्टे भर तक चक्काजाम चलता रहा । इस दौरान मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही । कई सरकारी वाहन भी जाम में फंस गए । (Dongargaon)
चक्काजाम के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि वे लंबे समय से गैन्दाटोला में कालेज निर्माण की मांग कर रहे हैं अब तक जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को कई बार आवेदन, निवेदन कर चुके हैं इसके बावजूद उनकी मांग पूरी नही हुई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छुरिया आगमन को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री गैन्दाटोला को कॉलेज की सौगात देंगे लेकिन ऐसा नहीं होने पर मुख्यमंत्री के काफिले के निकलते ही गैन्दाटोला के ग्रामीणों ने अचानक चक्काजाम कर दिया । (Churia)

इसे भी पढ़े: भानुप्रतापपुर उपचुनाव: पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम होंगे भाजपा के उम्मीदवार..कांग्रेस से सावित्री मंडावी कांग्रेस की प्रत्याशी |
कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री से चर्चा करवाने के आश्वासन पर चक्काजाम हुआ समाप्त
अचानक हुए इस चक्काजाम सड़क पर ग्रामीण, महिलाएं तथा बच्चे बैठ गए । घण्टे भर तक चले चक्काजाम के दौरान एसडीएम सुनील कुमार नायक, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, टीआई रामवअवतार धुर्वे आदि मौके पर पहुंचे । यहां उन्होंनेे ग्रामीणों से चर्चा की इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ । इसके पश्चात एसडीएम श्री नायक ने मोबाईल पर कलेक्टर डोमन सिंह से आंदोलनकारियों की चर्चा कराई ।.
इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को चौकी आमंत्रित किया, जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की समझाईश दी । इसके पश्चात ग्रमीणों का आंदोलन समाप्त हुआ, साथ ही धरना स्थल से ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने के लिए अम्बागढ़ चौकी की ओर रवाना हुआ । आंदोलन के दौरान डॉ. प्रकाश शर्मा, हनीफ कुरैशी, खलील कुरैशी, दिलीप साहू, भीखम देवांगन, वसीम कुरैशी, राजू सिंह राजपूत, रजील कुरैशी, भूपेन्द्र निर्मलकर, ज्ञान विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, विष्णु साहू, नरेन्द्र मानिकपुरी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
