छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // .खैरागढ़, छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत सहसपुर के आश्रित ग्राम नवागांव घाट की महिला झामन बाई भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत सहसपुर में उसके मकान को बल पूर्वक पंचायत ने तोड़ दिया था। जिससे उसे 4 लाख रुपए की क्षति हुई है। कई जगह गुहार लगाई है।
आर्थिक सहायता के लिए झामनबाई मई माह से प्रदेश सरकार, कलेक्टर राजनांदगांव, कलेक्टर खैरागढ़ को आर्थिक सहायता दिए मुझे न्याय चाहिये जाने की मांग करते पत्र सौंप चुकी है। लेकिन आज तक सहायता नहीं मिलने से मकान नहीं बन पाया। पटवारी द्वारा भी कार्य में बाधा डाला

जिसको लेकर ग्राम पंचायत सहसपुर की रहने वाली झामन बाई भारती बुधवार को कलेक्टरेट के सामने धरने पर बैठ गई। झामन बाई ने बताया कि मेरे घर को बल पूर्वक तरीके से तोड़ दिया गया था। जिससे मुझे लगभग 4 लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई थी। 24 मई को मुख्यमंत्री छ.ग. शासन व युवा शक्ति संगठन को पत्र लिख कर आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु मांग किया गया था। जिसके बाद कार्यालय कलेक्टर, मुख्यमंत्री जन चौपाल शाखा राजनांदगांव ने मुझे आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु पत्र भेजा गया।
वहीं दूसरी बार मुख्यमंत्री सचिवालय मंत्रालय महानदी भवन से भी पुनः आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु पत्र भेजा गया। परन्तु आर्थिक सहायता में देरी होने के कारण मैंने अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु 2 बार लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें कार्यवाही नहीं होने पर मैंने जिला कलेक्टर के.सी. जी को भी आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु 2 बार लिखित आवेदन दिया गया था । उक्त आवेदन में कार्यवाही नहीं होने पर मेरे द्वारा धरना दिये जाने की बातो का भी उल्लेख किया गया था फिर भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते मुझे आज दिनांक तक आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है।
साथ ही ग्राम-नवागांवघाट के पटवारी द्वारा भी मेरे कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई है। जिसके कारण में दिनांक 16 नवंबर को सुबह 10 30 बजे से कार्यालय कलेक्टर परिसर खैरागढ़ (के.सी.जी) के मुख्य द्वार पर ग्राम पंचायत सहापुर, ग्राम नवागांवघाट पटवारी, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान एवं जिला कलेक्टर खैरागढ़, के.सी.जी के विरूद्ध धरने पर बैठी हूँ।
इस बीच धरने पर बैठी महिला झामन बाई को समझाइश और उनके आवेदन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते समय सीमा पर कार्रवाई का भरोसा दिलाने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी टंकेश्वर साहू भी मौके पर पहुंचे और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। लेकिन महिला धरने से नहीं उठी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001
