छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत द्वारा नगर प्रवेश द्वार में लगाए गए फोटो को लेकर पार्टी सहित भाजपा पार्षद ने आपत्ति जताया है।
वार्ड 12 के भाजपा पार्षद यतीश कुंजाम ने गत दिन सी एम ओ कुलदीप झा को लिखित शिकायत किया है, जिसमे बताया गया है की जिला मुख्यालय राजनादगांव रोड एवं कवर्धा रोड के प्रवेश द्वार में सांसद संतोष पांडे का फोटो लगाया गया था जो अभी हाल ही में नगर पंचायत द्वारा वर्तमान में नया फोटो सजाकर जो लगाया गया है उसमें सांसद संतोष पांडे का फोटो नहीं लगाया गया है जो छोटी मानसिकता को प्रकट करता है।.

सी एम ओ कुलदीप झा से मोबाइल से संपर्क करने पर बताया की अभी मैं टी एल बैठक में हूं बाद में बताता हूं।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
यह भी पढ़ें: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा |

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
