Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

करवाचौथ की पूजा साथ की, फिर उसी रात बहन के घर कर दी चोरी, प्रेमी संग उड़ाए जेवर और मोबाइल

करवाचौथ की पूजा साथ की, फिर उसी रात बहन के घर कर दी चोरी, प्रेमी संग उड़ाए जेवर और मोबाइल
खबर शेयर करें..

करवाचौथ की पूजा साथ की, फिर उसी रात बहन के घर कर दी चोरी, प्रेमी संग उड़ाए जेवर और मोबाइल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// करवाचौथ की रात रिश्ते की बहन के घर मेहमान बनकर आई महिला ने ही चोरी की साजिश रच डाली। ठेलकाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गए चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भरदाखुर्द निवासी माही जंघेल पति लाकेश्वर जंघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अक्टूबर की रात करवाचौथ का व्रत रखने के बाद वह अपनी रिश्तेदार सुरेखा वर्मा पति इलेन्द्र वर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी भरदाखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव के साथ घर में सोई थी। देर रात लगभग 2 बजे उसके पति पानी पीने के लिए उठे तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद था और सुरेखा वर्मा गायब थी। घर की पेटी में रखे चांदी के पायल, बिछिया, अंगूठी, ताबीज, ₹3000 नकदी और एक रेडमी लगभग मोबाइल कीमत ₹21,000 चोरी हो चुके थे।करवाचौथ की पूजा साथ की, फिर उसी रात बहन के घर कर दी चोरी, प्रेमी संग उड़ाए जेवर और मोबाइल

solar pinal
solar pinal

प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माल और आरोपियों की पतासाजी शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीया सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी कमल नारायण वर्मा के साथ खैरागढ़ में घूमते दिखाई दी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपीया 1- सुरेखा वर्मा पति इलेन्द्र वर्मा, उम्र 26 साल, निवासी भरदाखुर्द, थाना ठेलकाडीह, जिला राजनांदगांव और उसके प्रेमी 2- कमल नारायण वर्मा पिता स्व. खोरबहरा वर्मा, उम्र 35 साल, निवासी पचपेड़ी, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव को हिरासत में लिया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी गए चांदी के जेवरात, नगदी 1000 रुपये, मोबाइल फोन, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 E 7716 को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। 

आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध सबुत पाए जाने पर, उन्हें 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

They performed Karva Chauth puja together, then committed theft at their sister’s house the same night, stole jewellery and mobile phones with their lover.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!