Breaking
Mon. May 12th, 2025

शिक्षकों की हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर जारी हुआ ये निर्देश..सभी शिक्षकों को देना होगा सहमति/वचन पत्र..पढ़िये क्या है वेतन की शर्त

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर । सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की लड़ाई जारी है। 11 फरवरी के बाद सहायक शिक्षकों ने आंदोलन की बदली रणनीति के तहत अब जिलेवार प्रदर्शन कर वेतन विसंगति का आवाज उठा रहे हैं। इससे पहले 6 फरवरी से 11 फरवरी तक सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया और फिर 20 फरवरी को हड़ताल पर कई शिक्षकों ने हड़ताल किया।

ऐसे में हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षकों को हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत होगा या फिर वेतन कटेगा।

study point kgh

इन सबके बीच नवागढ़ बीईओ ने सभी संकुल समन्यकों को पत्र भेजकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में कहा गयाहै कि हड़ताल अवधि के वेतन रोकने और काटने को लेकर अभी तक उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है और ना ही हड़ताली शिक्षकों ने अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया है। ऐसे में अब हड़ताली शिक्षकों का वचन पत्र व सहमति के आधार वेतन आहरण का निर्णय लिया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पत्र में कहा गयाहै कि लिखित में हड़ताली शिक्षकों को ये देना हो कि अगर शासन व विभाग के स्तर से वेतन काटने का निर्देश जारी होता है, तो संबंधितों के वेतन काटने की सहमति वो देंगे। इस बाबत प्रपत्र के साथ एक शपथ पत्र भी दिया गया है, जिसे शिक्षकों को जमा करना होगा।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना