Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

शिक्षकों की हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर जारी हुआ ये निर्देश..सभी शिक्षकों को देना होगा सहमति/वचन पत्र..पढ़िये क्या है वेतन की शर्त

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर । सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की लड़ाई जारी है। 11 फरवरी के बाद सहायक शिक्षकों ने आंदोलन की बदली रणनीति के तहत अब जिलेवार प्रदर्शन कर वेतन विसंगति का आवाज उठा रहे हैं। इससे पहले 6 फरवरी से 11 फरवरी तक सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया और फिर 20 फरवरी को हड़ताल पर कई शिक्षकों ने हड़ताल किया।

विज्ञापन..

ऐसे में हड़ताल अवधि के वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षकों को हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत होगा या फिर वेतन कटेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इन सबके बीच नवागढ़ बीईओ ने सभी संकुल समन्यकों को पत्र भेजकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में कहा गयाहै कि हड़ताल अवधि के वेतन रोकने और काटने को लेकर अभी तक उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है और ना ही हड़ताली शिक्षकों ने अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया है। ऐसे में अब हड़ताली शिक्षकों का वचन पत्र व सहमति के आधार वेतन आहरण का निर्णय लिया गया है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

पत्र में कहा गयाहै कि लिखित में हड़ताली शिक्षकों को ये देना हो कि अगर शासन व विभाग के स्तर से वेतन काटने का निर्देश जारी होता है, तो संबंधितों के वेतन काटने की सहमति वो देंगे। इस बाबत प्रपत्र के साथ एक शपथ पत्र भी दिया गया है, जिसे शिक्षकों को जमा करना होगा।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!