Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

बेमेतरा के बीरनपुर में फिर हंगामा..असामाजिक तत्वों ने मंदिर तोड़ा..गुस्साए ग्रामीणों ने की शिकायत

नाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बेमेतरा // प्रदेश में धार्मिक मामलों में शिकायते बढ़ती जा रही है। हाल में हुए बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव की हिंसा की घटना की आग अभी शांत हुई भी नहीं है कि एक और वैसा ही एक और मामला सामने आ गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।गामा  दरसअल मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के छीतापार गांव का है, जहां ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सात बहनिया मंदिर बनवाया था। .लेकिन बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए देवी की मूर्तियों को तोड़ दिया और तालाब में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मंदिर के आस-पास भी देवी की मूर्ति की स्थापना की थी, जिसे बदमाशों ने तोड़ दिया है। मामले में ग्रामीणों ने कोतवाली थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कार्य में जुटी हुई है ।नाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष

हाल ही में जिले के बिरनपुर में भी दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस घटना में गांव के ही कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया था। कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने यहां नियमों में ढील दी है और फिर मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।


सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!