छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// ग्राम पंचायत लालपुर के खार में एक वाहन लकड़ी से भरे हुए थे शुक्रवार 6 जनवरी को शाम लगभग 7:00 बजे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
शाम होते ही टिम्बर वाले होते है सक्रिय
बताया जाता है कि इस गंडई क्षेत्र में कुम्हारी रायपुर स्थित टिंबर वाले शाम होते ही लकड़ी परिवहन में सक्रिय हो जाते हैं, पलटे हुए गाड़ी का नंबर सी जी 04 जे डी 7681 है जिसका फिटनेस 12 फरवरी 2022 तक है। आर टी ओ के साइड में देखने पर पता चला है की गाड़ी मालिक घनश्याम शुक्ला है।
विज्ञापन..
यह भी पढ़ें: कौरुआ जंगल रास्ते में नक्सलियों द्वारा छुपाये IED बरामद.. |
साथ ही ले कर चलते है लकड़ी कटाई की मशीन
बताया जाता है की ठेकेदार के आदमी अपने साथ पेड़ काटने वाली मशीन लेकर साथ चलता है। लकड़ी को पिक अप में लोड कर तिरपाल लगाकर ले जाते है। यह खेल क्षेत्र में कई महीनो से जारी है। पलटी हुई गाड़ी में आम लकड़ी का गोला भरा हुआ है जो फलदार वृक्ष था और हरे भरे थे।.
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..