छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी पर नियंत्रण के लिए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 12 के ऊर्जावान पार्षद यतीश कुंजाम ने अपने पार्षद निधि से अपने वार्ड के सभी परिवारों को डस्टबिन उपलब्ध करा रहे है।
नगर के वार्ड क्रमांक 12 में डस्टबिन का वितरण कार्य प्रगति पर है जहां वार्ड पार्षद द्वारा वार्डवासियों के बीच एक डस्टबिन दिया जा रहा है। वार्ड के लगभग ढाई सौ परिवारों को डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद कुंजाम ने कहा कि नगर के वार्ड नंबर 12 को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए वार्ड वासियों का सहयोग अति आवश्यक है इसलिए वार्ड के हर घर में डस्टबिन वितरण किया जा रहा है ताकि लोग अपने घरों का कूड़ा सड़कों और अन्य स्थानों में ना फेंककर जब नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी, स्वच्छता दीदियों की गाड़ी आए तो उसमें डालें ताकि नगर के साथ ही वार्ड और शहर स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे। डस्टबीन वितरण में निकाय के कर्मचारी और वार्डवासी उपस्थित रहे।.


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
