छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // ग्राम पंचायत जंगलपुर के आश्रित ग्राम खोंघा के रोजगार गारंटी के अंतर्गत मनरेगा कार्य में ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है एवं जो व्यक्ति गांव में नहीं है उनका भी रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजिरी डाला जा रहा है।
जिसके शिकायत करने करने के लिए ग्राम के रोहित कुमार धुर्वे, शुभम यादव, घनश्याम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, दयाराम धुर्वे, पुनाराम धुर्वे, धन्नू दास, लेखनी भाई धुर्वे, सुरेश यादव, मोहित यादव, गिरधर सिन्हा, इतवारी साहू, मंजू बाई, ममता बाई, रामकुमार, हरिशंकर सिन्हा सहित पंचों ने एवं ग्रामवासियों ने रोजगार सहायक हेमंत धुर्वे की शिकायत लेकर मंगलवार 21 फरवरी को जिला कलेक्टर के पास पहुंचा उनकी अनुपस्थिति में उक्त आवेदन जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी प्रकाश चंद तारम और आवक जावक शाखा में दिया है।
यह भी देखें: 3 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार..14 बाइक जप्त..शौक पूरा करने करते थे चोरी.. |
उन्होंने आवेदन में बताया की ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक हेमंत धुर्वे द्वारा तलाब गहरीकरण कार्य में लगभग 200 उपस्थित लेबरों के सामने रोजगार सहायक ने सभी लेबर को गाली गलौज करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं और अक्सर शराब पीकर आते है। जिससे सभी ग्रामवासी बहुत परेशान हैं उक्त रोजगार सहायक को हटाकर तत्काल दूसरा रोजगार सहायक दिए जाने को लेकर शिकायत किए हैं।
हेमंत धुर्वे रोजगार सहायक जंगलपुर का कहना है की गाव में 03 तलाब का गहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमे 538 मजदूर कार्य कर रहे है मै अश्लील शब्दों का प्रयोग करता तो पूरा गांव का लेबर शिकायत करने जाते 100 मजदूर ही क्यों गए है, गाली गलौच व फर्जी हाजरी वाला बात गलत है जांच करा सकते है।.