छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। इस ऐप के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी। इसके लिए जिले मे पुलिस मुहीम चला रही।
महिला प्रधान आरक्षक सविता वर्मा द्वारा शासकीय उच्च.मा. शाला देवरी, जालबंधा, बाजार अतरिया, सिंघारघाट, कंचरी में बालिकाओ को छत्तीसगढ शासन की हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति जागरूकता के माध्यम से महिला सुरक्षा के संबंध उनके कानूनी अधिकार, पास्को, एक्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग, गुड टच बैड टच की जानकारी, साइबर क्राइम के संबंध में जानका एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी बताकर एप डाउनलोड कराई गई।

लगातार महिला एवं बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। महिला अपराध की रोकथाम को लेकर खैरागढ़ पुलिस कि टीम “हमर बेटी हमर मान”द्वारा स्कूल, कॉलेज, संस्था, शासकीय कार्यालयों में जागरूकता अभियान चला रही है।
