Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

नक्सल मुठभेड़ में 13 नक्सली हुए ढेर..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर // कोरचोली के जंगल में जवानों से मुठभेड़ के बाद आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार का देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव मिले थे। इस तरह अब मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या 13 पहुंच गई है।

मुठभेड़ में मरने वालों माओवादियों की संख्या हुई 13

बता दें कि मंगलवार सुबह से ही डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ चलती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। वहीं आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव मिले।

मुठभेड़ में मरने वालों माओवादियों की संख्या 13 हो गई है। यह नक्सलियों के लिए संख्या के लिहाज से बड़ा झटका है। बीजापुर जिला मुख्यालय में सभी नक्सलियों के शव को लाया गया है। Bijapur Naxal News

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी मुठभेड़

वहीं खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापाराव भी मारा गया है. फिलहाल शवों की शिनाख्त के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मंगलवार सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो रात करीब 11 बजे खत्म हुई। जवानों ने नक्सलियों से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं।

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल

वहीं मंगलवार को जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा 202 बटालियन का जवान घायल हो गया। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। फिलहाल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। Bijapur Naxal News

सोमवार को शुरू हुआ था यह मुठभेड़ 

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार भी बरामद किया था। उसके बाद ही यह मुठभेड़ और गहराता गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!