छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई क्षेत्र के 5 वर्षो से फरार स्थायी वारंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार न्यायालय छुईखदान के प्रकरण क्र. 379/18, अपराध क्र. 136/18 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के 05 साल से फरार स्थायी वारंटी राजकुमार यादव पिता स्व. पुसउराम यादव उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई थाना गंडई जिसका 20 नवंबर को सूचना मिला कि फरार वारंटी राजकुमार अभी अपने गृह निवास में आया हुआ है थाना से तत्काल टीम तैयार कर वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई पहुचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं न्यायालय छुईखदान में 20 नवंबर को पेश किया गया है।


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
