Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

जुआ खेलने वाले 06 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही..नगद 29 हजार एवं ताश पत्ती किया गया जप्त

गंडई में जुआ खेलने वाले 06 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही..नगद 29660 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // के सी जी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआडियों को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई में घेरा बंदी किया गया। gamblingगंडई में जुआ खेलने वाले 06 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही..नगद 29660 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त

विज्ञापन..
     यह भी पढ़ें: चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठेगा जिला सचिव संघ

जिसमें 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ ( gambling ) खेल रहे इमरान सोलंकी पिता इकबाल सोलंकी उम्र 28 साल निवासी  कैलाश नगर वार्ड क्र. 07 कोपेभाठा गंडई के पास से 800 रू.एवं फड से 5200 कुल 6000 रू. शहबान पिता रहमान खाॅन उम्र 30 साल निवासी  वार्ड नं. 07 दुकाला चैक कोपेभाठा गंडई के पास से 400 रू. एवं फड से 3600 रू. कुल 4000 रू. अमन मेश्राम पिता नरेश मेश्राम उम्र 22 साल निवासी  वार्ड नं. 07 देवकी नगर गंडई के पास से 500 रू. एवं फड से 2810 रू. कुल  3310 रू सफर खाॅन पिता महमुद खाॅन उम्र 34 साल निवासी  वार्ड नं. 06 कोपेभाठा गंडई के पास से 300 रू एवं फड से 3050 रू. कुल  3350 रू. मोहम्मद नासिर खाॅन पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 45 साल निवासी  वार्ड नं. 14 टिकरीपारा गंडई के पास से 1000 रू. एवं फड से 11000 रू. कुल  12000 रू. एवं फरार आरोपी जफर सोलंकी पिता साबुद्दीन सोलंकी उम्र 30 साल निवासी  वार्ड नं. 06 कोपेभाठा गंडई को आज दिनांक 10 जनवरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1000 रू. जप्त किया गया है। पूरी  फड एवं पास से कुल  29660 रू. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर गिरफ्तार कर सभी जुआडियों के विरूद्ध अपराध की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। gambling

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
       यह भी पढ़ें: VIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात..प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!