क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस कार्रवाई के बाद भी जारी अवैध शराब बिक्री के मामले में पुलिस ने फिर से कार्रवाई शुरू करते दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ नगद राशि सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के खैरागढ़ के ग्राम खुर्सीपार धरमकांटा के पास अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री करने पर थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में पहुंची पुलिस और साइबर सेल टीम ने घेराबंदी कर खुर्सीपार धरमकांटा के पास अर्जुन पिता लक्ष्मण 42 वर्ष घोठिया, थानेश्वर पिता बिसेशर 32 वर्ष बल्देवपुर को अवैध शराब बिक्री करते 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल 5.400 लीटर कीमती 5,600 रुपए एवं बिक्री रकम 3200 रुपए को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तहत अपराध कायम कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा। सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह त्रिभुवन यदु की अहम भूमिका रही।
विज्ञापन..