छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ// शहर के जय स्तंभ चौक निवासी युवक अभिषेक सूरज नरेडी पिता गणेश नरेडी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक युवती के अलावा उसके दो भाइयों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। युवती के साथ उनके दो भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि युवक के आत्महत्या के 13 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को थाने का घेराव कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: जिला स्तरीय समारोह में शिक्षकों का अपमान..केसीजी जिला मुख्यालय में हुआ समारोह..सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की निंदा |
युवक अभिषेक ने आत्महत्या करने से पहले अपने मौत के लिए एक युवती और उसके दो भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है। युवती पर धोखा देने और उसके भाइयों पर जान से मारने की धमकी देने की बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट पर लिखी है। बता दें कि अभिषेक सूरज नरेडी ने 15-16 जनवरी की दरमियानी रात अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद भी पुलिस द्वारा किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया था। इससे आक्रोशित परिजन व अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने थाने का घेराव किया, तब जाकर मामले में कार्रवाई शुरू हुई है।
पुलिस अब मामले में युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है। खबर है कि युवती की सगाई की खबर सुनने के बाद युवक अभिषेक नरेडी तनाव में रह रहा था। युवक के दोस्तों को कुछ अनहोनी कर लेने का अंदेशा था। इसलिए उसके साथ लगातार समय गुजारते हुए उसे समझाते रहते थे। जिस रात युवक ने फांसी लगाई, उस दिन भी रात 12 बजे तक उसके दोस्त साथ ही थे। एक दोस्त उसके साथ सोने वाला भी था, लेकिन उसने भगा दिया। इस मामले में एसडीओपी प्रभात पटेल का कहना कि युवक के आत्महत्या मामले में युवती व अन्य दो युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।
source.