छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// उच्च अधिकारियों के लगातार निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई उप निरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा 29 जनवरी को टाउन एवं देहात भ्रमण हेतु रवाना होने के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी एक व्यक्ति को शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडा गया।
आरोपी से पूछताछ कर मौके पर ही शराब बिक्री के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया गया जिसके द्वारा अपना नाम जितेन्द्र उर्फ पप्पू वर्मा पिता टीकाराम वर्मा उम्र 36 साल साकिन कृतबास थाना गंडई जिला केसीजी. का रहने वाला बताया। शराब बिक्री के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये।
आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब 31 पौवा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ मिला, कुल जुमला 5.58 बल्क लीटर किमती 2480 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना गंडई में अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है उसी प्रकार मानपुर रोड नहर नाली के पास आरोपी ईतवारी बारले पिता झल्लू बारले उम्र 35 साल निवासी नेवासपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडा गया।
जिसके कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना गंडई के द्वारा आकस्मिक अभियान चलाने से शराब माफियों का हौसला पस्त हो गया है।