Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

अपराधियों के हौसले बुलंद: पेट्रोल पंप पर बदमाशो ने की मारपीट, CCTV मे कैद हुआ वारदात

अपराधियों के हौसले बुलंद: पेट्रोल पंप पर बदमाशो ने की मारपीट, CCTV मे कैद हुआ वारदात
खबर शेयर करें..

अपराधियों के हौसले बुलंद: पेट्रोल पंप पर बदमाशो ने की मारपीट, CCTV मे कैद हुआ वारदात

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। शहर में अपराध बेलगाम हो चुके हैं, और पुलिस व्यवस्था का खौफ खत्म स हो गया है। इसका ताजा उदाहरण कलेक्टर बंगले के पास स्थित रश्मि देवी फ्यूल पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर अपराधियों ने सरेआम तांडव मचाया। स्कूटी से आए दो बदमाशों ने कर्मचारी से बहस के बाद लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सबसे गंभीर बात यह है कि यह घटना शहर के वीआईपी इलाके में हुई, जहां हर समय पुलिस की गश्त रहती है, लेकिन वारदात के दौरान पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था।

study point kgh

CCTV फुटेज ने खोली पुलिस की पोल

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और खुद ही गाड़ी में पेट्रोल डालने लगे। जब कर्मचारी ने उन्हें रोका, तो दोनों बदमाशों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि बड़े पत्थर से हमला करने की कोशिश की। जब पत्थर निशाने पर नहीं लगा, तो उन्होंने लोहे की पाइप से कर्मचारी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डर के साए में पीड़ित परिवार, लेकिन प्रशासन बेखबर

हमले के बाद कर्मचारी और उसका परिवार इतने दहशत में आ गए कि उन्होंने पहले तो पुलिस में शिकायत करने से भी इनकार कर दिया। लेकिन पेट्रोल पंप संचालक हरजीत सिंह ने हिम्मत दिखाई और खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

आखिर कब तक अपराधियों को खुली छूट?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कलेक्टर बंगले के पास, जहां पुलिस का 24 घंटे मूवमेंट होता है, वहां इतनी गंभीर वारदात हो गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? क्या अपराधियों को अब प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया? या फिर पुलिस केवल कागजी कार्रवाई में व्यस्त है?

यदि खैरागढ़ पुलिस समय रहते अपराधियों पर नकेल नहीं कसती, तो आने वाले दिनों में आम नागरिकों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। सवाल यह भी उठता है कि अगर प्रशासन इतनी असंवेदनशील हो चुका है, तो जनता अपनी सुरक्षा के लिए किस पर भरोसा करे?

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करती है या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Criminals are emboldened: Miscreants assaulted people at a petrol pump, incident captured on CCTV




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?