Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत

3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वनांचल क्षेत्र में आए दिन घटना की वारदात बड़ गई है दो दिन पहले इसी रोड पर बेलगांव निवासी यादव परिवार के दो लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, वही आज रविवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास साल्हेवारा से गंडई सप्ताहिक बाजार आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1829 .के चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक क्रमांक सी जी 09 एच 0554 में सवार होकर आ रहे बाइक चालक को जबरदस्त ठोकर मार दी।3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत

घटना मानपुर पहाड़ी के पास पुलिया मोड़ के समीप की बताई जा रही है। मृतक देवपुरा घाट के आश्रित ग्राम बांस भीरा निवासी सुखचैन श्याम पिता लोचन श्याम उम्र 30 साल थाना साल्हेवारा एवं राजकुमार मेरावी पिता अंकलहू मेरावी उम्र 35 वर्ष निवासी मुरूम थाना सालहेवारा, संतोष मेरावी पिता रामकृष्ण मेरावी उम्र 30 साल शाकीन जगनिया थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम शामिल थे।

study point kgh

इसे भी पढ़ेंगंडई मे कल किसानों का जंगी प्रदर्शन.. चेक से दिया जायेगा रिश्वत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दुर्घटना मे 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही एक संतोष मेरावी को गंभीर हालत में गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से जिला मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनादगांव रेफर किया गया था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया।.3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत

मोहगाव थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया की गाड़ी को संतोष मेरावी जगनियां निवासी चला रहा था तीनों के डेड बॉडी को छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचूरी में रखा गया था, जिसका पीएम कराकर पंचनामा तैयार कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, इसमें आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है और धारा आई पी सी 304 ए कायम कर विवेचना में लिया गया है.


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?