छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // वनांचल ग्राम मगरकुंड के जंगल में दोना नदी के पास एक 19 वर्षीय युवक ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली, मामले की जानकारी तब हुई जब राह चलते ग्रामीणों/राहगीरों ने लटकते हुए युवक का शव आज गुरुवार 13 जुलाई को शाम 4 बजे देखा, और घटना की जानकारी वनांचल में आग की तरह फ़ैल गई।
घटना के संबंध में मोहगाव थाने में ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई। इधर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचा और मृतक की पहचान उनके कपड़े और पास में रखे मोटर सायकल के आधार पर किया गया। इस मामले पर मोहगांव थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया की गाड़ी के सहारे मृतक की पतासाजी किया गया और परिजनों को थाने में बुलाया गया जहा परिजनों ने बताया की मृतक रूपेश चक्रधारी, पिता मेघु चक्रधारी निवासी परपोडी जिला बेमेतरा का रहने वाला है। 10 जुलाई सोमवार को दोपहर 3 बजे अपने घर परपोडी से बिना बताए निकला था, मामले पर परिजनों ने परपोड़ी थाने में गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज करवाए थे।

वही पुलिस के बताए अनुसार मृतक ने मवेशी बांधने के रस्सी के सहारे कहुआ के पेड़ पर फासी लगाया था, घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर मृतक का मोटरसाइकल जिसका नंबर सी जी 25 एल 7299 मिला। फिरहाल शाम होने के कारण लाश का पोस्ट मार्टम नही हो पाया डेडबाड़ी को मरचूरी में रखवाया गया है सुबह पी एम कराने के बाद कुछ पता चल पाएगा वही मर्ग कायम कर विवेचना जांच में लिया है।
