छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत स्थानीय स्वर्गीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में बीएससी भाग 2 में अध्ययनरत रहे छात्र हर्ष नामदेव ने 75.83% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं। जो अन्य छात्र छात्राओं के लिए अभिप्रेरणा है।
ज्ञात हो कि हर्ष नामदेव इस महाविद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं, उन्होंने विषयवार देखा जाए तो जुलाजी 150–122, केमेंस्ट्री 150–111, बाटनी 150–108, हिंदी 75–56, इंग्लिश 75–58, इस प्रकार 600 के पूर्णाक में 455 अंक हासिल किए है। बी एस सी भाग 1 में भी 75% प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कालेज के प्राचार्य डॉक्टर एन एस वर्मा, प्राध्यापक/ प्रोफेसर शिल्पी देवांगन, भागवत वर्मा, चंद्रेश साहू, माता पिता और दोस्तो को दिया है।हर्ष नामदेव के पिता मनोज नामदेव पेशे से टेलर है, इनकी उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिलीप ओगरे ने छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की है।