जंगल में गढ़ी साजिश! बेटे ने ही बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने खोला राज़
क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गोंडा // थाना खरगूपुर पुलिस ने कुआनों जंगल हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक हैरान करने वाला सच सामने लाया है. जिस पिता की हत्या का आरोप अज्ञात हमलावरों पर लगाया गया था, उसी पिता का कातिल उसका सगा बेटा निकला. पुलिस ने अभियुक्त अनोखीलाल पुत्र स्वर्गीय गंगासागर निवासी शिवगढ़ थाना खरगूपुर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का बांका भी बरामद कर लिया है.
जाने पूरा मामला..
13 सितंबर को ग्राम शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उसका पुत्र अनोखीलाल लकड़ी काटने के लिए कुआनों जंगल गए थे. वहां धारदार हथियार से हमला कर गंगासागर की हत्या कर दी गई थी, जबकि अनोखीलाल खुद को घायल बताकर बचाने की कोशिश करता रहा। मृतक के दूसरे पुत्र अलखराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की.
कैसे टूटा झूठ का जाल?
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पांच टीमों का गठन किया। तकनीकी और मैनुअल जांच के बाद शक की सुई बेटे अनोखीलाल पर आकर अटक गई. पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया कि संपत्ति और आर्थिक मदद को लेकर पिता से चल रहे विवाद ने उसे हत्यारा बना दिया.
सुनियोजित साजिश कर दिया था घटना को अंजाम
अनोखीलाल ने बताया कि उसने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी और कर्ज में डूबा था. पिता से मदद न मिलने और संपत्ति छोटे भाई के नाम होने की बात से वह क्षुब्ध था। इसी रंजिश में उसने पिता को लकड़ी काटने के बहाने जंगल ले जाकर गला रेत दिया और खुद को बचाने के लिए अज्ञात हमलावरों की कहानी गढ़ दी.
अनोखीलाल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है.
A conspiracy hatched in the woods! Son kills father, police uncover the secret: source
