छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। थाना क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पांगरी में मारपीट के दौरान युवक की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांगरी मैं हुये पुराने विवाद के चलते मारपीट के दौरान शिलेश्वर मंडावी ग्राम केसरीटोला में रहने वाले युवक की हत्या ग्राम पांगरी निवासी धनऊ सिन्हा पिता सुंदर सिन्हा उम्र 27 साल ग्राम पांगरी थाना अंबागढ़ चौकी के द्वारा पुराने विवाद के चलते हत्या कर दी गई।
बताया गया कि आरोपी धनाऊ सिंह पांगरी बस्ती के पहले घात लगाकर बैठा हुआ था व मृतक शिलेश्वर मंडावी पिता लवकुश मंडावी के आने का इंतजार कर रहा था लगभग 1 बजे शिलेश्वर मंडावी मोटरसाइकिल से अपनी दादी के साथ वापस अपने गांव आ रहा था तभी आरोपी ने मोटरसाइकिल रुकवाकर सॉकब राड़ से हाथ पैर सिर चेहरे पर वार करने लगा और लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया जिसके बाद डायल 112 की मदद से इलाज के लिए अंबागढ़ चौकी शासकीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद राजनांदगांव रिफर किया गया था जहा उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद प्रार्थीया रतनी बाई मंडावी पति स्वर्गीय सुखराम मंडावी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पुलिस द्वारा टीम गठित कर हत्या के फरार आरोपी धनऊ सिन्हा की पता तलाश किया जाने लगा और आरोपी को उसके ग्राम पांगरी में उसके घर से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जहाँ गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया गया।
आरोपी के द्वारा पुराने विवाद के चलते शिलेश्वर मंडावी को रुकवा कर उसके साथ मोटर साइकिल के साकप राड से सिर में प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया वही घर में रखे साकप राड को बरामद कर कब्जे में लेकर आरोपी धनाऊ सिन्हा पिता सुंदर सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।