क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// पंडरिया में जुआ खेलने वाले 03 लोगो के विरूद्ध गंडई पुलिस ने कार्यवाही कर 10,400 रू. एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना गंडई के उप निरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआडियों को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर गंडई पंडरिया के तलाब के पास घेरा बंदी किया।

यह भी पढ़ें: शराब के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..गंडई पुलिस की कार्यवाई |
इस दबिश मौके पर 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे मन्नू यादव पिता किरंगी यादव उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 02 पंडरिया गंडई के पास से 500 रू.एवं फड से 3500 कुल 4000 रू., मनीराम नायक पिता बहाल नायक उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 02 पंडरिया गंडई के पास से 400 रू. एवं फड से 2100 रू. कुल 2500 रू., अमीन खाॅन पिता ज्ञासु खाॅन उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 07 महरा पारा गंडई के पास से 1000 रू. एवं फड से 2900 रू. कुल 3900 रू जुमला फड एवं पास से 10,400 रू. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर गिरफ्तार कर सभी जुआडियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
