Breaking
Fri. Apr 4th, 2025

क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार..

क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव // डोंगरगांव पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर फ्राड करके लाखों रूपये की ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी अन्य आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। 

मिली जानकारी अनुसार 19 फ़रवरी को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव मे दर्ज अपराध धारा 420 भादवि के विवेचना के दौरान जिसमे आरोपी सुरेश साहू के द्वारा तत्कालीन समय मे डोंगरगांव के SBI बैंक शाखा के क्रेडिट कार्ड शाखा मे पदस्थ था जो बैंक के द्वारा प्राप्त खाता धारक को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु बुलाकर फार्म भरवाता था।

study point kgh

जिसकी सत्यापन क्रेडिट कार्ड ब्रांच भिलाई के द्वारा तीन बार फोन कर के करता था। जिसके बाद डाक के माध्यम से खाता धारक को दिये पते पर क्रेडिट कार्ड बंद लिफाफा मे मिलता था। खाता धारक जो क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहता है वह आवेदन बैंक पर देता था या प्राप्त खाता धारक के क्रेडिट कार्ड के सत्यापन हेतु आरोपी के द्वारा कार्ड मांग कर या लिंक मोबाईल नंबर पर आये ओटीपी को मांग कर अलग अलग क्रेडिट कार्ड धारकों से पहले धारक से 9,55,620/-रूपये एवं दुसरे धारक से 3,54,696/-रूपये एवं तीसरे खाता धारक से 1,58,247/-रूपये का धोखाधड़ी किया।क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 इस प्रकार आरोपी के द्वारा कुल 1468563/- रूपये को खाता धारक के खाता व क्रेडिट कार्ड से निकालकर धोखाधड़ी कर दिनांक घटना समय से फरार था। जिसे थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेश साहू ने पुछताछ मे अपना जुर्म कबुल किया। आरोपी के खिलाफ थाना डौडीलोहारा जिला बालोद , छ0ग0 के अप0क्र0 84/23 एवं 94/23 धारा- 420 भादवि की मामला दर्ज है जहां पुर्व मे भी गिरफ्तार हो चुका है । थाना डोंगरगांव मे गिरफ्तार आरोपी सुरेश साहू पिता कोमल दास साहू , उम्र- 32 साल पता- श्याम नगर साहू , पारा कैम्स 02 वार्ड नं0 36 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग को ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया है। 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?